दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स के खिलाफ कारोबारियों ने भरी हुंकार, सचदेवा बोले- होगा बड़ा आंदोलन

Bawana Industrial Area: राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स को लेकर कारोबारियों में रोष है. इसके अंतर्गत शुक्रवार को बवाना व्यापार एकता संघ के कारोबारियों ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की.

Bawana Industrial Area
Bawana Industrial Area

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 12:08 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली:राजधानी में हजारों कारोबारियों ने शुक्रवार को बवाना व्यापार एकता संघ के बैनर तले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान संघ के संयोजक राज जैन ने बवाना पार्किंग को अवैध बताते हुए इसे घोटाला बताया. उन्होंने कहा कि यहां पानी की किल्लत है और बिजली के रेट भी दोगुने हो गए हैं. इससे व्यापारियों को खासा परेशानी हो रही है.

व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भरोसा दिलाया कि वे लोग पार्किंग को खत्म करने और बवाना को फ्री होल्ड बनाने के लिए आंदोलन करेंगे. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री संचालकों ने भी इस पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अपनी ही फैक्ट्री और अपने ही जगह पर आने के लिए उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़े, यह उन्हें मंजूर नहीं. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बिना पार्किंग बनाए ही पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पत्र का दिया जवाब, वित्त और स्वास्थ्य सचिव को बदलने की मांग

उन्होंने कहा कि यहां टोल नाका भी बनाया गया है, जिससे इंडस्ट्रियल एरिया में एंट्री करते समय टोल टैक्स भी देना पड़ेगा. इस तरह व्यापारी और उनके ग्राहकों को सीधा नुकसान है. इस फैसले को व्यापारी मानने को तैयार नहीं हैं. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार को भ्रष्ट बताते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जल्द ही आप लोगों के बीच फिर आऊंगा और बवाना को फ्री होल्ड कराना हमारी प्राथमिकता होगी.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का श्वेत पत्र यूपीए सरकार के घोटालों का कच्चा चिट्ठा- बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details