नई दिल्ली:राजधानी में हजारों कारोबारियों ने शुक्रवार को बवाना व्यापार एकता संघ के बैनर तले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान संघ के संयोजक राज जैन ने बवाना पार्किंग को अवैध बताते हुए इसे घोटाला बताया. उन्होंने कहा कि यहां पानी की किल्लत है और बिजली के रेट भी दोगुने हो गए हैं. इससे व्यापारियों को खासा परेशानी हो रही है.
व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भरोसा दिलाया कि वे लोग पार्किंग को खत्म करने और बवाना को फ्री होल्ड बनाने के लिए आंदोलन करेंगे. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री संचालकों ने भी इस पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अपनी ही फैक्ट्री और अपने ही जगह पर आने के लिए उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़े, यह उन्हें मंजूर नहीं. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बिना पार्किंग बनाए ही पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी है.