राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी धमकी, कॉल कर मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती - BUSINESSMEN THREATENED

जयपुर में एक कारोबारी को बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कॉल कर धमकी दी और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है.

Threat in the name of Lawrence
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 10:57 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की ओर से व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने होटल और बजरी कारोबारी को कॉल करके धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके धमकी दी गई है, ''नुकसान की कीमत तू चुकाएगा, परिवार की सलामती चाहता है, तो रुपयों की व्यवस्था कर ले.''

पीड़ित व्यापारी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आशीष बिश्नोई ने कॉल करके धमकी दी और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. यूनाइटेड किंगडम के नंबरों से कॉल किया गया है. धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा, ''तूने विकास, भारत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा अगर तू बचाना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है, तो 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर ले. पैसे नहीं देने पर कहा कि अंजाम भुगतने को तैयार हो जा.'' फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने तीनों पार्टनर्स से माफी मांग ले, तूने माफी नहीं मांगी और रुपए नहीं दिए तो हम क्या कर सकते हैं, तू अच्छी तरह जानता है.

पढ़ें:ट्रैवल्स कम्पनी के मालिक को धमकाने का मामला, साबरमती जेल से वीसी के जरिए दर्ज हुए लॉरेंस बिश्नोई के बयान - LAWRENCE BISHNOI

पीड़ित के मुताबिक 15 अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से कॉल करके लगातार धमकी दी जा रही है. पीड़ित गैंग के बदमाशों से डरकर पुलिस की शरण में पहुंचा. व्यापारी लोकेंद्र सिंह ने जयपुर के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित ने बताया है कि उसके पार्टनर विकास बिश्नोई, लखविंदर और भारत से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस तकनीकी सहायता के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें:कुचामनसिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक पीड़ित व्यापारी ने रविवार को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़ित की रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बजरी का कारोबार करता है और जयपुर शहर में एक होटल भी है. पीड़ित का पार्टनर विकास बिश्नोई, भारत और लखविंदर है. पीड़ित के अनुसार कुछ दिनों पहले पार्टनर्स से विवाद हो गया था. 14 दिसंबर की आधी रात के बाद उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आशीष बिश्नोई के नाम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी दी और फीरौती की रकम मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details