छपरा (सारण): बिहार के सारण में अपराधी बेखौफहो गये हैं. रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बालू व्यवसायी को चाकू मारकर दो लाख रुपये और सोने की चेन लूट लिए. तभी स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान व्यवसायी को तीन बार चाकू से वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस केस दर्ज कर अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
सारण में चाकूबाजी: घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा आरा पुल के पास की है. पीड़ित बालू व्यवसायी की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के 25 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गाड़ी को भी स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है और उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं डोरीगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.