भागलपुर: भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित चौधरी टोला वार्ड नंबर 13 के निवासी व्यवसायी दिनेश केजरीवाल ने आत्महत्या कर ली. बुधवार की शाम उसका शव उनकी दुकान के पीछे गोदाम में रस्सी से झूलता हुआ मिला. फांसी पर झूलने से पहले उन्होंने अपने घर पर फोन कॉल कर पत्नी पिंकी से हाल-चाल पूछा था. उसके बाद बेटा केशव से भी बात की थी. केशव से कहा था- 'क्या कर रहे हो, पढ़ रहे हो न, ठीक से पढ़ो'.
एफएसएल टीम को बुलाया गयाः परिवार से हुई बातचीत के करीब पांच मिनट बाद 54 वर्षीय व्यवसायी ने कथित रूप से गोदाम में लगे लोहे के एंगल से प्लास्टिक रस्सी के सहारे झूल कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद कहलगांव थाने की पुलिस व एसडीपीओ शिवानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कुछ संदिग्ध पाए जाने के कारण भागलपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एसडीपीओ ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की.
क्या दिखा सीसीटीवी मेंः सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना के समय दिनेश दुकान से निकलकर अपने गोदाम की तरफ जा रहा है. फुटेज में घटना से पूर्व एक महिला दुकान में कुछ सामान लेने पहुंची थी. कुछ देर बैठने के बाद वह महिला चली गई. थोड़ी देर बाद वह फिर आती है. इधर-उधर दुकानदार को ढूंढती है. इसके बाद वह महिला दुकानदार को ढूंढने पीछे गोदाम तक जाती है. वहां से महिला चीखते हुए दौड़ी आती है. तब जाकर आसपास के दुकानदारों को घटना के संबंध में जानकारी मिली.