झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस स्टैंड पर अचानक लगी आग, चार बसें जलकर राख - FIRE CAUGHT IN BUSES

देवघर में अचानक आग लगने से चार बसें जलकर राख हो गईं. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

fire caught in Buse
बस में आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 9:59 PM IST

देवघर: जिले के बिलासी टाउन के शिवपुरी मोहल्ले में अचानक आग लगने से चार बसें जलकर राख हो गईं. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की पूरी टीम दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग की उठती लपटों को देखकर स्थानीय लोगों को मौके से हटा दिया गया, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे. घटना के संबंध में जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि आग की लपटें तेज थीं. अगर समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था. फिलहाल चार बसें जलकर राख हो गई हैं.

बस स्टैंड पर अचानक लगी आग (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि वहां दस और बसें खड़ी थीं, अगर थोड़ी भी देरी होती तो सभी बसें आग की चपेट में आ जातीं, तब स्थानीय लोगों के लिए खतरनाक हो सकता था. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं बस मालिक और बस एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दिनेशानंद झा ने बताया कि बस स्टैंड पर प्रतिदिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं. इसलिए उन्हें संदेह है कि उन्हीं नशेड़ियों ने बसों में आग लगाई है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी गई थी लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ऐसी घटना घटी है. बस स्टैंड पर पुलिस टीम तैनात करने की जरूरत है ताकि असामाजिक तत्वों पर काबू पाया जा सके. पुलिस टीम ने जांच भी शुरू कर दी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में आगजनी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद लगा दी झोपड़ी में आग

धनबाद स्टेशन रोड के पास खड़ी लावारिस कार में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

धनबाद में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

Last Updated : Dec 30, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details