खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथिमक इलाज के बाद सबको खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बता दें कि खूंटी के सिंदरी गांव के समीप एक यात्री बस पुल के नीचे गिर गई. मोहन नामक यात्री बस खूंटी से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अड़की स्थित अस्पताल भेजा. बस में कुल 55 यात्री सवार थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार खूंटी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सिंदरी पुल के पास जैसे ही पहुंची तो विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. उसी दौरान एक बच्चा दौड़ गया और बच्चे को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है.
सिंदरी स्थित मंजीत ढाबा के निकट हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. जबकि गंभीरावस्था वाले मरीजों को रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. इस हादसे में किसी की मौत नही हुई है.
प्रशासन व पुलिस भी घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था में लगी रही. हादसे के बाद बस का चालक भागने में कामयाब रहा लेकिन बस का एजेंट जख्मी अवस्था में बस में ही फंसा रहा. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. अड़की निवासी बस एजेंट धनंजय ओझा ने बताया कि खूंटी में 55 यात्रियों को लेकर बस जमशेदपुर के लिए निकली थी. आधे घंटे बाद सिंदरी पुल पर विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. जबकि उसी पुल पर अचानक एक बच्ची आ गई जिसे बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.