हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH पर टिप्पर से टकराई बस, 15 सवारियां घायल, दो की हालत गंभीर - Solan Bus Truck Accident - SOLAN BUS TRUCK ACCIDENT

Solan Road Accident: सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक बस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं.

Solan Road Accident
सोलन सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 11:55 AM IST

धर्मपुर: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. सनवारा टोल प्लाजा के पास एनएच पर एक पंजाब रोडवेज बस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया.

ये हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस (नंबर PB 02EG 9524) चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही रही थी. जैसे ही सनवारा टोल प्लाजा क्रॉस कर बस 100 मीटर आगे आई तो आगे चलते हुए टिप्पर की पिछली साइड से बस की टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर होने से बस में बैठी सवारियों को काफी चोटें आई. हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी. मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है.

ओवरटेक के कारण हुआ हादसा

टक्कर होने की सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बस में सवार यात्रियों के ने बताया कि बस ड्राइवर ने मोड़ पर एकदम से तेज रफ्तारी और लापरवाही में ओवरटेक करते हुए बस टिप्पर से भिड़ा दी. जोरदार टक्कर के कारण अधिकतर सवारियां अगली सीट के हैंडल पर जोर से जा टकराई. इस कारण यात्रियों के सिर, मुंह, नाक, आंख के पास अधिक चोटें आई हैं.

बस हादसे में 15 यात्री घायल (ETV Bharat)

बस ड्राइवर गिरफ्तार

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि बस की सवारियों से पूछताछ में पता चला की हादसा ड्राइवर की लापरवाही, तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की वजह से हुआ है. इसलिए मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पंजाब रोडवेज बस के आरोपी ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ड्राइवर का नाम गुरजीत सिंह (उम्र 35 साल) है. आरोपी पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला है.

वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता ने बताया, "हादसे में घायल लोगों को तुरंत उपचार दिया गया. दो लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें सोलन अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है."

हादसे में घायलों की पहचान सुशांक ठाकुर निवासी काजा, शहजाद निवासी सहारनपुर, राम आशीष निवासी सोलन, कोशिन्द्र सिंह निवासी अमरोहा, कल्याण सिंह निवासी चंबा, गुलाब सिंह निवासी शिमला, करून शर्मा निवासी सोलन, विकास कुमार निवासी बिहार, रिहा चौहान निवासी कुल्लू, धीरज शर्मा निवासी सोलन, मोहम्मद रिआन निवासी मोहाली और राकेश कुमार निवासी सोलन के तौर पर हुई है. 15 घायलों में से 13 का इलाज धर्मपुर में किया जा रहा है, जबकि दो घायलों को सोलन के लिए रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में चलती कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, 4 घायल, गाड़ी को भारी नुकसान

Last Updated : Jul 19, 2024, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details