धर्मपुर: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. सनवारा टोल प्लाजा के पास एनएच पर एक पंजाब रोडवेज बस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया.
ये हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस (नंबर PB 02EG 9524) चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही रही थी. जैसे ही सनवारा टोल प्लाजा क्रॉस कर बस 100 मीटर आगे आई तो आगे चलते हुए टिप्पर की पिछली साइड से बस की टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर होने से बस में बैठी सवारियों को काफी चोटें आई. हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी. मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है.
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा
टक्कर होने की सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बस में सवार यात्रियों के ने बताया कि बस ड्राइवर ने मोड़ पर एकदम से तेज रफ्तारी और लापरवाही में ओवरटेक करते हुए बस टिप्पर से भिड़ा दी. जोरदार टक्कर के कारण अधिकतर सवारियां अगली सीट के हैंडल पर जोर से जा टकराई. इस कारण यात्रियों के सिर, मुंह, नाक, आंख के पास अधिक चोटें आई हैं.