नई दिल्ली: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में मंगलवार को एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया गया है कि धौला कुआं के पास निजी बस में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को धौला कुआं के पास एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें कोई यात्री नहीं था. घटना के समय बस में केवल चालक ही मौजूद था और वह भागने में सफल रहा तथा उसने दमकल विभाग को सूचना दे दी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 8.15 बजे मिली, तथा तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने ये भी बताया कि बस राजस्थान से आ रही थी. दिल्ली पहुंची ही थी कि आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के चाणक्यपुरी में बस में आग लगने की पुष्टि करते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मंगलवार शाम चाणक्यपुरी इलाके के धौला कुआं के पास से एक बस में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को मिली थी, जिसके बाद आनन फानन में मौके पर फायर की दो गाड़ियों को भेजा गया.