दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बस में लगी आग, राजस्थान से आ रही थी - BUS CAUGHT FIRE IN DHAULA KUAN

रात करीब 8.15 बजे आग लगने की सूचना मिली, एक घंटे में ही बुझा ली गई.

बस में लगी आग
बस में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में मंगलवार को एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया गया है कि धौला कुआं के पास निजी बस में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ.

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को धौला कुआं के पास एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें कोई यात्री नहीं था. घटना के समय बस में केवल चालक ही मौजूद था और वह भागने में सफल रहा तथा उसने दमकल विभाग को सूचना दे दी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 8.15 बजे मिली, तथा तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने ये भी बताया कि बस राजस्थान से आ रही थी. दिल्ली पहुंची ही थी कि आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के चाणक्यपुरी में बस में आग लगने की पुष्टि करते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मंगलवार शाम चाणक्यपुरी इलाके के धौला कुआं के पास से एक बस में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को मिली थी, जिसके बाद आनन फानन में मौके पर फायर की दो गाड़ियों को भेजा गया.

मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग की सूचना फायर टीम को मंगलवार शाम 8:15 पर मिली थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में आग कैसे लगी लेकिन बस में आग लगते ही आग ने बस को चपेट में ले लिया और लपटों से पूरी बस जलने लगा फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:

शक्तिनगर इलाके में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

केरल: सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर चलती बस में लगी आग, सभी सुरक्षित

बेंगलुरु: कार में जिंदा जला व्यक्ति, जांच में घटना को लेकर हैरान करने वाला खुलासा

Last Updated : Nov 20, 2024, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details