दुमकाः एनएच 114ए दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा से जा टकराई. उस हाइवा में पीछे से आ रहे एक दूसरे हाइवा ने भी जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.
बस दुमका से जा रही थी गोड्डा
दरअसल पुष्पांजलि नामक यात्री बस दुमका से गोड्डा जिला की ओर जा रही थी. रास्ते में रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारो गांव के समीप बस भागलपुर की ओर से दुमका की ओर जा रही एक हाइवा जा टकराई. बस की रफ्तार काफी अधिक बताई जा रही है, इसी कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे काफी नीचे चली गई. जबकि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा में पीछे से भी आ रहे एक दूसरे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कुल मिलाकर तीन वाहनों की टक्कर हुई. इसमें पुष्पांजलि बस के 10 यात्री और हाइवा के चालक और खलासी घायल हुए. घटना के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायल यात्रियों को बस से निकला और उनकी मदद की. तत्काल एंबुलेंस को सूचना तो दी, साथ ही कुछ निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी