छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक का जला हुआ शव बरामद, हत्या या सुसाइड के जाल में उलझी पुलिस - Balod Crime Case - BALOD CRIME CASE

Burnt body of youth recovered बालोद के किल्लेवाड़ी मंदिर के पास एक युवक का शव मिला है.युवक की हत्या की गई है या फिर उसने सुसाइड किया है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.Dead Body Found In Rajhara

Burnt body of youth recovered
युवक का जला हुआ शव बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 12:18 PM IST

बालोद :बालोद जिले में एक बार फिर जली हुई हालत में युवक का शव मिला है. युवक का शव किल्लेवाड़ी मंदिर के पास ही पड़ा था.जिसे दो युवक युवतियों ने देखा. शव को देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर इमरजेंसी वाहन पहुंची.जहां दोनों युवकों ने शव को उठाकर गाड़ी में रखवाया और अस्पताल भेजा. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि युवक की हत्या की गई है या फिर मामला आत्महत्या का है.



शव के पास मिली साइकिल और खाली बोतल : महामाया थाना प्रभारी देव कुमार कोर्राम ने बताया सूचना मिली थी कि एक युवक का शव मिला है. इसके बाद पुलिस पहुंची तो उसे एंबुलेंस में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था. कथित रूप से जब युवक युवती ने देखा तो मृतक की सांसें चल रही थी. लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.शव के पास एक साइकिल और एक पानी का बोतल मिली है जिसमें पेट्रोल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

घटना स्थल के पास से मिली साइकिल और पेट्रोल की बोतल (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों और आसपास के लोगों को बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी.फिलहाल अभी ये कहना कठिन होगा कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या.'' देव कुमार कोर्राम, थाना प्रभारी

कौन है मृतक ?:आपको बता दें कि मृतक युवक का नाम विनय कुमार गुप्ता है.जो वार्ड क्रमांक 4 राजहरा का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी तक नाम की पुष्टि नहीं की है क्योंकि उनके परिजनों को पूछताछ और शिनाख्ति के लिए थाने बुलाया गया है.लेकिन इसी युवक के होने के आशंका अभी तक व्यक्त की जा रही है. संदिग्ध हालत में मिले इस युवक को लेकर मामला गर्म हो गया है क्योंकि हाल ही में अभी पुलिस में टुकड़ों में कटे हुए लाश का मामला सुलझाया था.

कोरबा की एनिमल गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को मुर्गे की तरह काटा, और फिर बांधकर...
टुकड़ों में युवक की लाश, पासपोर्ट के साथ कटा सिर अलग से बोरे में मिला - Korba Murder
बस्तर में गोंचा पर्व के दिन उत्पात, युवक को लोहे की सरिया से पीटा, बाइक भी जलाई - Jagdalpur violence


ABOUT THE AUTHOR

...view details