झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka - MURDER IN DUMKA

Burnt body of a girl found in Dumka. दुमका में मसानजोर डैम के पास एक युवती का जला हुआ शव मिला है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Burnt body of a girl found in Dumka
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 12:50 PM IST

दुमका: जिले के मसानजोर डैम से थोड़ी दूर पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क के किनारे एक युवती का जली अवस्था में शव बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

क्या है पूरा मामला

आज दुमका जिला के ये मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के समीप पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क के किनारे ग्रामीणों ने एक युवती का जली हुई अवस्था में शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्पश्चात थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुटे हैं. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

युवती के शव बरामदगी को लेकर मसानजोर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मसानजोर डैम से पश्चिम बंगाल के बीरभूम की ओर जो सड़क जाती है उसी सड़क के किनारे यह शव मिला है. डेड बॉडी देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र की गई है और हत्यारे शव को फेंकते हुए निकल गये.

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

उन्होंने कहा कि आसपास के गांव के लोगों और स्थानीय मुखिया को भी हमने मौके पर बुलाकर मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया पर किसी ने उसे नहीं पहचाना. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी को हमने सूचना दी है और वहां से फॉरेंसिक जांच टीम पहुंचने वाली है. इस टीम की जांच के बाद ही डेड बॉडी को यहां से उठाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair

व्यक्ति अपनी 62 वर्षीय पत्नी पर करता था शक, किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था आग बबूला, कुदाल से काटकर की हत्या - Murder in Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details