बगहाःअब तक बिहार में अजगर कई बार देखने को मिला है, लेकिन इसबार अलग प्रजाति का बर्मीज पाइथन देखा गया. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि मिनटों में अपने शिकार को निगल लेता है. बर्मीज पाइथन की खासियत और हैं जो इसे आम अजगर से अलग करता है.
किसानों के उड़े होशः ऐसा ही खतरनाक सांप बिहार के बगहा में देखने को मिला. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के हवाई अड्डा गांव के गन्ना खेत में देखा गया. मजदूर पायथन को देखते ही भाग खड़े हुए. सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. घटना रविवार की है. सांप करीब 12 फीट का था.
"धान और गन्ना की फसलों को काटने का समय चल रहा है. ऐसे समय में खेतों में अजगर, रसेल वाइपर और बंबू पीट वाइपर समेत कई प्रजाति के सांप मिलते हैं. धान और गन्ना की फसलों में चूहे, मेढक जैसे छोटे छोटे कीट इन्हें भोजन के तौर पर नसीब हो जाते हैं. ऐसे में मजदूर और किसानों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है."-राजकुमार पासवान, रेंजर, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
रेड लिस्ट शामिल है यह सांपः न्यूज संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त अजगर बर्मीज पायथन है जो अमूमन नेपाल, भूटान और फ्लोरिडा में ज्यादातर पाए जाते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी इनकी संख्या बढ़ी है, इस प्रजाति के अजगर को सीआईटीईएस परिशिष्ट II में सूचीबद्ध किया गया है. 2012 से आईयूसीएन रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.