मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाभी और देवर के बीच अवैध संबंध, बाधक बने पति को ऐसे सुलाया मौत की नीद - Burhanpur Husband Murder - BURHANPUR HUSBAND MURDER

बुरहानपुर जिले में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध हैं. विरोध करने पर हत्या की गई. हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश भी की गई.

Burhanpur Husband Murder
अवैध संबंध में बाधक पति की निर्मम तरीके से हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 5:20 PM IST

बुरहानपुर।जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के पुराने बैरियर के समीप एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने हत्या के बाद पति के साथ लूट की झूठी साजिश रचकर अपराध से बचने के लिए पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी और भाई की साजिश का पर्दापाश हो गया. अवैध संबंधों के कारण ही देवर ने भाभी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार (ETV BHARAT)

पत्नी ने अपने पति को पहले खूब शराब पिलाई

पुलिस के मुताबिक हत्या से दुर्गा बाई ने अपने पति को एक ढाबे पर जमकर शराब पिलाई. इसके बाद अपने प्रेमी देवर के साथ महिला ने पति का गला रस्सी से घोट दिया. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया "पति-पत्नी साडू भाई के घर से 50 हजार की राशि लेकर निकले थे. पत्नी ने हत्या के बाद डायल 100 को फोन कर बुलाया और लूट की झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया." मौके पर सीएसपी गौरव पाटिल और शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार को रवाना किया.

ALSO READ:

बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों को कुल्हाड़ी से काटा, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

साहब अरेस्ट कर लो! थाने पहुंच पुलिस से बोला शख्स, 'अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं

अवैध संबध में बाधक बना था पति

पुलिस ने बारीकी से जांच की तो सच सामने आ गया. सख्ती से पूछताछ में देवर और भाभी टूट गए. दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया, मृतक की पत्नी दुर्गा भाई का उसके देवर यानी मृतक के छोटे भाई ईश्वर से अवैध संबंध है. मृतक को उनके संबंधो की भनक लग गई. इसके बाद दोनों ने सिद्धू को मौत के घाट उतारने के लिए साजिश रची. पहले सिद्धू को खूब शराब पिलाई, फिर मौका पाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या की है. शिकारपुरा पुलिस ने देवर और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि हत्याके पीछे अवैध संबंध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details