मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में रिटायरमेंट पर दूल्हा बनाया गया बिजली विभाग का कर्मचारी, देखें अनोखी विदाई

Burhanpur Unique Farewell : रिटायरमेंट के बाद इंसान फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करता है और इस नई जिंदगी के आगाज को बुरहानपुर के एक कर्मचारी के लिए यादगार बना दिया गया. यहां पर बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी को रिटायरमेंट पर अनोखी विदाई दी गई, पढ़िए पूरी खबर....

Burhanpur unique farewell
बुरहानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी की अनोखी विदाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 2:55 PM IST

बुरहानपुर में रिटायरमेंट पर कर्मचारी की दूल्हे की तरह विदाई

बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले में एक अनोखा विदाई समारोह देखने को मिला. यहां बिजली विभाग से रिटायर हुए कर्मचारी को साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विदाई दी. इसके लिए बाकायदा कर्मचारी को दूल्हे की वेशभूषा में उनकी पत्नी संग बग्गी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई. इस बारात में सड़क पर बाराती और घराती झूमते नजर आए. बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्यार को देखकर रिटायर्ड कर्मचारी विनय पूनिवाला भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, जिसने भी यह नजारा देखा देखता ही रह गया.

दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर रवाना किया

बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कार्यरत विनय पूनिवाला ने बतौर बाबू यहां 39 साल नौकरी की. नौकरी के दौरान उनका व्यवहार कुशल व मैत्री पूर्ण रहा, इसलिए रिटायर होने पर विभाग ने बैंड बाजे और विनय को उनकी पत्नी के साथ बग्गी में दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर रवाना किया. इस विदाई समारोह में बाराती बने विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और घराती बने परिवार के लोग जो बेहद खुश दिखाई दिए.

बिजली विभाग के कर्मचारी की रिटायरमेंट पर अनोखी विदाई

ये भी पढ़ें:

MP में अनोखी माता पूजा, शादी से पहले हथनी पर सवार होकर निकली दुल्हन

जब नौ बेटियों ने एकसाथ किया अपने पिता का अंतिम संस्कार, देखने वालों की भी आंखें हो गई नम

अर्थी और शव के साथ किया डांस, ढोल पर थिरके, नहीं देखी होगी ऐसी शव यात्रा

बैंड बाजा और बग्गी के साथ विदाई लेना मेरी एक ख्वाहिश थी

जब मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी वी. के. मालवीय से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "विनय ने विभाग में 39 साल नौकरी की, उन्होंने हमेशा विभाग के प्रति ईमानदारी से काम किया, इस दौरान इनके व्यवहार कुशल होने के कारण विभाग के कर्मचारियों से पारिवारिक संबंध स्थापित हो गये. उनके रिटायर होने पर इन्हें खुशी-खुशी विदाई दी गई." जब इस संबंध में विनय पुनिवाला से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "बैंड बाजा और बग्गी के साथ विदाई लेना मेरी एक ख्वाहिश थी, जो, आज विभाग ने पूरा कर दिखाया. अब आने वाला जीवन परिवार और बच्चों के लिए समर्पित होगा."

Last Updated : Mar 2, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details