बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले में एक अनोखा विदाई समारोह देखने को मिला. यहां बिजली विभाग से रिटायर हुए कर्मचारी को साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विदाई दी. इसके लिए बाकायदा कर्मचारी को दूल्हे की वेशभूषा में उनकी पत्नी संग बग्गी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई. इस बारात में सड़क पर बाराती और घराती झूमते नजर आए. बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्यार को देखकर रिटायर्ड कर्मचारी विनय पूनिवाला भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, जिसने भी यह नजारा देखा देखता ही रह गया.
दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर रवाना किया
बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कार्यरत विनय पूनिवाला ने बतौर बाबू यहां 39 साल नौकरी की. नौकरी के दौरान उनका व्यवहार कुशल व मैत्री पूर्ण रहा, इसलिए रिटायर होने पर विभाग ने बैंड बाजे और विनय को उनकी पत्नी के साथ बग्गी में दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर रवाना किया. इस विदाई समारोह में बाराती बने विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और घराती बने परिवार के लोग जो बेहद खुश दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: |