बुरहानपुर: शौकत मैदान में संडे सुपर मार्केट लगती है. इस बाजार में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग व्यापार और खरीददारी करने पहुंचते हैं. जिससे मार्केट में बहुत भीड़ जम जाती है. इससे ट्रैफिक जाम सहित कई तरह की समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है. इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए जाते हैं. लेकिन इन सब के बीच एक बुजुर्ग महिला नूरजहां नि:स्वार्थ सुरक्षा कार्य में अपना योगदान दे रही है. वह हाथों में डंडा लेकर महिलाओं की सुरक्षा करती है और बाजार में घूम घूमकर निगरानी करती है.
महिलाओं की सुरक्षा का रखती है ध्यान
संडे बाजार यूनियन अध्यक्ष जाहिद मीर ने बताया कि "नूरजहां करीब 2016 से संडे बाजार में अपनी सेवा दे रही है. ट्रैफिक व्यवस्था के साथ महिलाओं का विशेष ध्यान रखती है. लोगों को व्यवस्थित तरीके से चलने की समझाइश देती है. किसी प्रकार के घटना आदि में पुलिस का भी सहयोग करती है. कोई बदमाश या मनचला मार्केट में बदतमीजी आदि करता है तो पुलिस को सूचना देकर उसे सलाखों के पीछे भेजने में मदद करती है. इसके लिए कुछ दुकान मालिक उसे थोड़े पैसे 5 या 10 रुपए दे देते हैं."
ये भी पढ़ें: |