मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथी पर सवार बालाजी घर-घर आ दे रहे दर्शन, भव्य है रथयात्रा का इतिहास - Burhanpur Balaji Rath Yatra - BURHANPUR BALAJI RATH YATRA

बुरहानपुर में 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित है. भगवान बालाजी हाथी पर सवार होकर घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देते हैं.

Burhanpur Balaji Rath Yatra
भगवान बालाजी ने हाथी पर सवार होकर किया नगर भ्रमण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 4:55 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम है. इसके साथ ही बालाजी रथ यात्रा का भी आगाज हो गया है. नवरात्र के पहले दिन भगवान बालाजी महाराज शहरवासियों को दर्शन देने के लिए अपने मंदिर से नगर भ्रमण पर निकले. गुरुवार को बालाजी महाराज ने हाथी पर सवार होकर घर-घर जाकर दर्शन दिए. बालाजी मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई जो तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, फव्वारा चौक, गांधी चौक से होकर मंदिर पहुंची.

400 साल पुरानी परंपरा का आज भी निर्वहन

दरअसल, घर-घर जाकर दर्शन देने की परंपरा करीब 400 साल पुरानी है. इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी बालाजी महाराज को रथ को खींचा. 10 दिन तक बालाजी महाराज गली-मोहल्ले में भक्तों के घर-आंगन में पहुंचेंगे और उन्हें दर्शन देंगे. बता दें कि भक्तों को भी बड़ी बेसब्री से बालाजी रथ यात्रा का इंतजार रहता है. भक्त भगवान बालाजी महाराज की अगुवाई में पुष्पवर्षा करते हैं. भक्त विधिविधान से आरती उतारते हैं. भक्तगण 'जय गोविंदा जय बालाजी' के जयघोष लगाते हैं.

दशहरे पर बड़े रथ पर सवार होंगे बालाजी (ETV BHARAT)
भगवान बालाजी की रथयात्रा का उत्साह (ETV BHARAT)

ALSO READ :

त्रिपुर सुंदरी की 8 वर्षीय बेटी से मांगे वरदान, मुराद पूरी करने देवी चल कर आएंगी

विधायक हों या मंत्री, मैहर मंदिर में चमकाया रुतबा तो देवी नहीं देंगी दर्शन

दशहरे पर बड़े रथ पर सवार होंगे बालाजी

बालाजी उत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. बालाजी महाराज की प्रसिद्धि इतनी है कि प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी दर्शन व शीश नवाने पहुंचते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से नि:संतान दंपती को संतान सुख प्राप्ति होती है. इसके अलावा सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान बालाजी को भक्त भोग लगाते हैं. बड़े बालाजी मंदिर के पुजारी मोहन बालाजीवाले ने बताया "शारदीय नवरात्रि के पहले दिन रथयात्रा की शुरुआत हो गई. 9 दिन तक भगवान बालाजी महाराज घर आंगन में जाकर भक्तों को दर्शन लाभ देंगे. दशहरा पर्व पर बालाजी महाराज बड़े रथ में सवार होंगे. इसके बाद ताप्ती नदी के तट पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा."

Last Updated : Oct 4, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details