बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम है. इसके साथ ही बालाजी रथ यात्रा का भी आगाज हो गया है. नवरात्र के पहले दिन भगवान बालाजी महाराज शहरवासियों को दर्शन देने के लिए अपने मंदिर से नगर भ्रमण पर निकले. गुरुवार को बालाजी महाराज ने हाथी पर सवार होकर घर-घर जाकर दर्शन दिए. बालाजी मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई जो तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, फव्वारा चौक, गांधी चौक से होकर मंदिर पहुंची.
400 साल पुरानी परंपरा का आज भी निर्वहन
दरअसल, घर-घर जाकर दर्शन देने की परंपरा करीब 400 साल पुरानी है. इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी बालाजी महाराज को रथ को खींचा. 10 दिन तक बालाजी महाराज गली-मोहल्ले में भक्तों के घर-आंगन में पहुंचेंगे और उन्हें दर्शन देंगे. बता दें कि भक्तों को भी बड़ी बेसब्री से बालाजी रथ यात्रा का इंतजार रहता है. भक्त भगवान बालाजी महाराज की अगुवाई में पुष्पवर्षा करते हैं. भक्त विधिविधान से आरती उतारते हैं. भक्तगण 'जय गोविंदा जय बालाजी' के जयघोष लगाते हैं.
ALSO READ : |