मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मामले में रेलवे का कर्मचारी गिरफ्तार, कहां तक पहुंची RPF की जांच - Burhanpur Railway News - BURHANPUR RAILWAY NEWS

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर के पास 10 डेटोनेटर रखने के मामले में आरपीएफ ने रेलवे के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. एक अन्य संदिग्ध कर्मचारी भी हिरासत में है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. अभी ये खुलासा नहीं हो सका कि इन दोनों ने ऐसा क्यों किया.

CONSPIRACY RAILWAY TRACK
रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मामले में रेलवे कर्मी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 12:37 PM IST

बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के सागफाटा के पास रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने की बड़ी साजिश में आरपीएफ की पड़ताल जारी है. आरपीएफ ने रेलवे कर्मचारी साबिर अली को गिरफ्तार किया है, आरपीएफ ने साबिर अली को सिविल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी से भी पूछताछ जारी है. मामले की गहनता से जांच-पड़ताल हो रही है. आरपीएफ ये जानने की कोशिश कर रही है कि किस साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखे गए.

आरपीएफ की जांच तेज, स्थानीय पुलिस से रिकॉर्ड मांगा

गौरतलब है कि रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोपी साबिर अली रेलवे में मेट के पद पर तैनात है. 18 सितंबर को सागफाटा के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर क्यों लगाए, इसके पीछे क्या मकसद था, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ. सूत्र बताते हैं कि साबिर पर डेटोनेटर चुराने के आरोप में FIR भी दर्ज की गई है. आरपीएफ ने साबिर अली के बयान लिए है, उससे पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ इस मामलें में कई एंगल से जांच में जुटी है. स्थानीय पुलिस से भी आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है.

आर्मी ट्रेन को उड़ाने की साजिश तो नहीं

बता दें कि 18 सितंबर को रेलवे में उस समय हड़कंप मच गया जब बुरहानपुर जिले के नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर ये 10 डेटोनेटर रखे पाए गए. इस दौरान ट्रैक से जब सेना की एक ट्रेन गुजरी तो तेज विस्फोटक हुआ. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. माना जाता है कि डेटोनेटर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश के तहत ये कृत्य किया गया.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर

रेलवे कर्मचारी आर्मी ट्रेन उड़ाने की साजिश से उठाएंगे पर्दा, दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक डेटोनेटर केस में 3 कर्मी हिरासत में

डेटोनेटर का इस्तेमाल रेलवे आपात स्थितियों में करता है

इस बारे में एक दिन पहले भुसावल रेल मंडल ने बयान जारी कर बताया था कि इन डेटोनेटर का उपयोग रेलवे के रेगुलर काम में किया जाता है. समान्य तौर पर धुंध-कोहरा या आपातकालीन परिस्थितियों में इसका उपयोग होता है, लेकिन सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास इन डेटोनेटर को लगाने का कोई औचित्य नहीं था.

Last Updated : Sep 24, 2024, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details