मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने बुरहानपुर पुलिस की अनूठी पहल, दिखने लगा असर - BURHANPUR POLICE INITIATIVE

बुरहानपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत कई सामाजिक संगठन भी पुलिस की मुहिम के साथ सड़कों पर उतर आए हैं.

MP Road Safety Month
बुरहानपुर में गुलाब के फूल देकर वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 9:57 AM IST

बुरहानपुर: सड़क सुरक्षा माह को लेकर बुरहानपुर जिले के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सड़कों पर हैं. पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो वाहन चालक कार में सीट बेल्ट लगाए और दोपहिया चालक हेलमेट लगाए मिल रहे हैं, उन्हें पुलिस गुलाब का फूल देकर सम्मानित कर रही है. साथ ही ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों को समझाइश दी जा रही है.

गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया

बुरहानपुर जिले के शाहपुर में भी रविवार देर शाम तक टीआई अखिलेश मिश्रा खुद सड़कों पर उतरे. टीआई ने वाहनों को रुकवाकर चेकिंग की. इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मोटरसाइकिल व कार चालकों को गुलाब का फूल देकर हौसला बढ़ाया. खास बात है कि अभियान के दौरान अधिकांश वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते पाए गए. यातायात नियमों का पालन होते देख पुलिस ने खुशी जाहिर की.

बुरहानपुर में सड़क सुरक्षा माह जारी (ETV BHARAT)

सामाजिक संगठन भी ट्रैफिक पुलिस के साथ

इस बार न सिर्फ पुलिस विभाग यातायात जागरूकता अभियान चला रहा है, बल्कि सामाजिक संगठनों ने यातायात नियमों का पालन कराने का बीड़ा उठाया है. सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर शनवारा में सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रेरणादायक झांकी सजाई. इस झांकी से वाहन चालक काफी प्रेरित हुए, इसका सकारात्मक परिणाम रविवार को इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर शाहपुर में देखने को मिला. पुलिस विभाग ने अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं को यातायात जागरूकता अभियान में शामिल होने का न्यौता दिया है.

गुलाब के फूल देकर वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया (ETV BHARAT)

पूरे जनवरी माह चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

जिले के कई सामाजिक संगठन ट्रैफिक पुलिस का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं. इससे वाहन चालक भी प्रेरित हो रहे हैं. इस बारे में शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्राने कहा "यह पहल न सिर्फ यातायात नियमों के लिए फायदेमंद है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है. हम सबको मिलकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि सफर सुरक्षित रहे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details