बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल पातोंडा गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता है. आंगनबाड़ी भवन के कमरों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इससे फर्श उखड़ गया है. जगह-जगह रेत व गिट्टी बिखरी पड़ी है जिसके चलते मजबूरन बच्चों को बरामदे में पढ़ाई करनी पड़ रही थी. खबर दिखाए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों की सुध ली. अब किराए के भवन में आंगनबाड़ी शुरू हो गई है.
जर्जर हो चुके हैं आंगनबाड़ी भवन
जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर पातोंडा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 और 02 के जर्जर हो चुके हैं. भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है,हालात यह है कि यहां कमरों के फर्श उखड़ गए हैं. इससे आंगनबाड़ी भवन में रेत और गिट्टी बिखरी पड़ी है. भवन में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे रेत और गिट्टी में खेलते हैं. जिसके चलते मजबूरन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बच्चों को बरामदे में बैठाकर पढ़ा रही थीं. इतना ही नहीं भवन के जर्जर होने के चलते पालकों ने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजना बंद कर दिया था. जिसके कारण दोनों केंद्रों में करीब 250 में से महज 15 से 20 बच्चे ही आंगनबाड़ी पहुंच रहे थे.