बुरहानपुर: निम्बोला क्षेत्र में इन दिनों ठाठर खामला मार्ग पर उफनती उतावली नदी का रपटा बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है. इससे खामला, बलड़ी, करोनिया, रूमना सहित आसरा फालिया गांव का संपर्क टूट गया है. इससे सैकड़ों ग्रामीण और सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोग जान जोखिम में डाल रपटा पार करते नहीं नजर आ रहे हैं.
हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है रपटा
बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में कई बार रपटा जलमग्न हो जाता है. छोटा और कम ऊंचाई होने के कारण हल्की बारिश में भी रपटा के ऊपर से पानी बहने लगता है. ग्रामीणों के पास और कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है, जिससे नदी में बाढ़ आने के बाद वे गांव से बाहर नहीं जा पाते हैं. जबकि कुछ लोग बाढ़ के पानी के बीच से पार करने का रिस्क भी उठा लेते हैं, जिससे बड़ी घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: |