मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उतावली नदी में जलमग्न हुआ रपटा, बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ में आवागमन ठप - Burhanpur heavy rainfall

बुरहानपुर के निम्बोला क्षेत्र में उतावली नदी के उफान पर आ जाने से रपटा जलमग्न हो गया है. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. कुछ लोग जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहें हैं. वहीं, ग्रामीणों ने नई पुलिया की मांग की है.

BURHANPUR RAPTA DROWNED
उतावली नदी मे जलमग्न हुआ रपटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:46 PM IST

बुरहानपुर: निम्बोला क्षेत्र में इन दिनों ठाठर खामला मार्ग पर उफनती उतावली नदी का रपटा बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है. इससे खामला, बलड़ी, करोनिया, रूमना सहित आसरा फालिया गांव का संपर्क टूट गया है. इससे सैकड़ों ग्रामीण और सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोग जान जोखिम में डाल रपटा पार करते नहीं नजर आ रहे हैं.

भारी बारिश से बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा (ETV Bharat)

हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है रपटा

बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में कई बार रपटा जलमग्न हो जाता है. छोटा और कम ऊंचाई होने के कारण हल्की बारिश में भी रपटा के ऊपर से पानी बहने लगता है. ग्रामीणों के पास और कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है, जिससे नदी में बाढ़ आने के बाद वे गांव से बाहर नहीं जा पाते हैं. जबकि कुछ लोग बाढ़ के पानी के बीच से पार करने का रिस्क भी उठा लेते हैं, जिससे बड़ी घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में 3 साइक्लोन सिस्टम सक्रिय, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें- अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 17 गेट खोले गए, निचले इलाकों में हाई अलर्ट

नई पुलिया बनाने की मांग

उतावली नदी में बाढ़ आ जाने के बाद ग्रामीणों को जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ता है. वहीं इस दौरान बच्चे और शिक्षक स्कूल भी नहीं जा पाते हैं. इसको लेकर शिक्षक ताज मोहम्मद ने प्रशासन से इस रपटे पर नई पुलिया बनाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों और राहगीरों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details