बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना क्षेत्र में 2 दिन से गायब 7 साल की बच्ची का शव प्रतापपुरा के एक खंडहर मकान में पाया गया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार, एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, एफएसएल टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के मकानों की सर्चिंग में जुटी है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई.
2 दिन से थी लापता
प्रतापपुरा के चामुंडा माता मंदिर के पास से 2 दिन पहले एक बालिका लापता हो गई थी. परिजनों के अनुसार बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने शिकारपुरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों से छतों की सर्चिंग की थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. वहीं बालिका के घर के आसपास बंद पड़े मकानों और पानी के टंकियों को खुलवाकर चेक किया गया था, लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं मिला.
बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना
सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे एक महिला ने पुलिस को खंडहर मकान से बदबू आने की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर मकान के पीछे जांच की तो एक खंडहर मकान में बालिका का शव मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इधर परिजन इस घटना से सदमे में है और बालिका माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.