बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ किसानों के साथ खकनार जनपद अध्यक्ष ने कृषि उप संचालक से लिखित लिखित शिकायत की थी. इसमें खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालक किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में यूरिया, पोटाश, खाद्य बेचने की शिकायत का उल्लेख किया था. इसके एवज में किसानों को पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा है. शिकायत मिलने पर प्रशासन ने किसानों की सुध ली. कृषि विभाग ने जांच दल गठित किए.
खाद के स्टॉक में मिली अनियमितता
इसके बाद कृषि अधिकारियों ने कृषि दुकानों की जांच पड़ताल शुरू की है. इस दौरान कृषि केंद्रों पर बिल बाउचर खंगाले गए. इसमे खकनार में ऐश्वर्या कृषि केंद्र में रासायनिक खाद स्टॉक में अनियमितता पाई गई. खाद के स्टॉक का सही मिलान नहीं होने पर रासायनिक खाद के गोदाम को सील किया गया. साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया है. किसानों का आरोप है कि आदिवासी बाहुल्य खकनार क्षेत्र के कृषि केंद्रों पर दुकानदार संचालक मनमानी कर रहे हैं. किसानों को ज्यादा राशि मे पोटाश, यूरिया, और खाद बेचते है, इतना ही नहीं पक्का बिल मांगने पर उनसे अभद्रता की जाती है.
ALSO READ: |