बुरहानपुर : शुक्रवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों का निरीक्षण किया और अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंच. यहां सड़क की खराब स्थिति देखकर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पानी और कीचड़ भरे गड्ढे में बैठ गए. उन्हें देख बाकी कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता गड्ढे में बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने सांसद व विधायक पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक भोली भाली जनता के वादों पर खरा नही उतर पा रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं का आरोप- यहां कोई सुनने वाला नहीं
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़कों के हाल बदहाल हैं, इससे सड़क हादसे बढ़ गए हैं, गढ्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, '' सांसद, विधायक केवल कोरे आश्वाशन देते हैं, हमनें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पत्र लिखकर पोस्ट बॉक्स में डाला है. पत्र में 10 सवाल पूछे गए हैं. सड़को में गड्ढों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, इससे आए दिन दुर्घटनाएं हों रही हैं, गड्ढे में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं, वाहनों में टूट-फूट हो रही है, कई लोग तो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
Read more - |