बुरहानपुर एकझिरा तालाब से लगातार हो रहा लीकेज, किसानों को बड़े संकट की आशंका - Burhanpur Lake Leakage - BURHANPUR LAKE LEAKAGE
बुरहानपुर के शाहपुर क्षेत्र में एकझिरा तालाब का पानी लीक हो रहा है. इसे लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की है. बताया गया कि इस तालाब का पानी किसानों के लिए काफी उपयोगी है. लेकिन लगातार पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने का डर भी सता रहा है.
एकझिरा तालाब में लीकेज से किसान परेशान (ETV Bharat)
बुरहानपुर: शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा तालाब में 2 जगहों से पानी लीकेज होने की घटना सामने आई है. स्थानीय किसानों ने बताया कि तालाब के कनाल के बीचों बीच से पानी बह रहा है. पिछले साल भी तालाब में लीकेज हुआ था. इसकी शिकायत के बाद पत्थर डालकर लीकेज बंद कराया गया था. लेकिन स्थायी मरम्मत के अभाव में तालाब में दोबारा लीकेज हो गया है. किसानों ने कहा कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बेकाबू हो सकते है. इससे आसपास खेतों सहित मकानों को भी नुकसान हो सकता है.
एकझिरा तालाब में लीकेज किसानों के लिए बना चिंता का विषय (ETV Bharat)
कनाल के बीच से बह रहा है पानी
शाहपुर क्षेत्र के एकझिरा गांव में बना एकझिरा तालाब करीब 5 दशक पुराना बताया जा रहा हैं. इस तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है. जिससे आसपास के किसानों को खेती में फायदा हो रहा है. लेकिन पानी के दबाव से तालाब का पानी कनाल के सेंटर से बह रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, तालाब के बांध का टूटने से कभी भी अनहोनी हो सकती हैं.
किसान उदल राठौड़ ने बताया " इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई हैं. इससे तालाब लबालब भर गया है. लेकिन यहां से पानी बहुत बह रहा है. तालाब के कनाल के बीच से पानी बहने से हमें खतरा महसूस हो रहा है." किसान रमजान तड़वी ने कहा, " इसी प्रकार पानी बह जाएगा तो पूरा तालाब खाली हो जाएगा. किसानों को गेहूं, चना और कपास के लिए खेतों में पानी नहीं मिल पाएगा. विभाग और जनप्रतिनिधि को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है."
वहीं, इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के ईईबाबूलाल मंडलोई ने कहा, " एकझिरा तालाब का मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसके बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ को मौके पर भेजा है. तालाब की मरम्मत कराई जाएगी. इससे पहले भी विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.''