बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के सर्वाधिक केला उत्पादन वाले बुरहानपुर जिले में केला क्लस्टर की स्थापना की मांग फिर जोर पकड़ रही है. दरअसल केला क्लस्टर बनने से जिले के केला उत्पादक किसानों को आधुनिक तकनीकों और नई किस्मों के साथ वैज्ञानिकों की सलाह का लाभ भी मिलेगा. दरअसल बीते दिनों सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात कर इस बारे में बातचीत की थी.
कमलनाथ ने भेजा था केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव
आपको बता दें कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान बुरहानपुर में प्रदेश के पहले केला अनुसंधान केंद्र के लिए मोदी सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया था कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जलगांव में पहले से केला अनुसंधान केंद्र मौजूद हैं, जबकि इसकी दूरी करीब 90 किमी है. वर्ष 2021 में हुए लोकसभा उप चुनाव और बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिले में केला क्लस्टर की स्थापना का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा अधूरा है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की चिराग पासवान से मुलाकात के बाद लोगों में इसको लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिलने कहा कि केला क्लस्टर को लेकर मंत्री जी से मुलाकात हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि फिजकल रिपोर्ट मंगाकर इस पर गंभीरता से विचार करेंगे. किसानों की भलाई के लिए जो होगा वह करेंगे.'
ये भी पढ़ें: |