बुरहानपुर: जिले के इंदिरा कॉलोनी स्थित श्री परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में बुधवार को नगर निगम का साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के सदन में कांग्रेस पार्षद ईस्माइल अंसारी ने बीजेपी महापौर माधुरी अतुल पटेल को डरपोक करार दिया था. इस पर बीजेपी के पार्षदों ने माफी मांगने की मांग को लेकर सदन का बहिष्कार कर दिया था, लेकिन कांग्रेस पार्षद ने माफी नहीं मांगी. वहीं सम्मेलन के दूसरे दिन अब तक कांग्रेस पार्षद अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि, ''मैंने महापौर का कोई अपमान नहीं किया है. मैं माफी नही मांगूगा, यदि जनता कहे तो उनका आदेश सर्वोपरि है.''
सामूहिक माफी की मांग पर अड़े भाजपा नेता
अब इस मामलें ने तूल पकड़ लिया है. डरपोक शब्द को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं में बवाल मच गया है. गुरुवार को इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतर आई है. उन्होंने कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी पर महिला महापौर के अपमान का आरोप लगाया हैं. इसके अलावा भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्षद के कृत्य पर सामूहिक माफी मांगने की मांग की है. पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि, "सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी द्वारा असंसदी व्यवहार किया है. उनका असंसदीय व्यवहार करने का स्वभाव बन गया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा को इस अमर्यादित व्यवहार का प्रतिकार करना पड़ा है. अगर इस प्रकार का व्यवहार हमारी बहनों के साथ होगा, तो वे कैस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए काम कर पाएंगी."
यहां पढ़ें... |