बुरहानपुर।जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित टोडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की छत पर 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने दो महिलाएं झुलस गईं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों महिलाओं को गंभीर अवस्था में मोहम्मदपुरा गांव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों महिलाओं की हालत स्थिर है. सूचना मिलने पर अस्पताल में तहसीलदार रामलाल पगारे और लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन सहित पुलिस जवान पहुंचे.
छत पर सफाई करने के दौरान लगा करंट
तहसीलदार और टीआई ने महिलाओं के बयान दर्ज किए. वही बड़ी संख्या में महिलाओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया "स्कूल और मकान एक साथ बना है. छत पर दो महिलाएं साफ-सफाई का काम कर रही थी. इस दौरान दोनों 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गईं, इससे वे झुलस गईं. तहसीलदार रामलाल पगारे और पुलिस ने पंचनामा बनाया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |