बूंदी. राजस्थान में बूंदी जिले के लबान क्षेत्र के माखिदा रोड पर सोमवार देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस की गति कम होने से बड़ा हादसा टल गया. हादसे में चालक गंभीर घायल हो गया और यात्रियों को हल्की चोटें आई.
देईखेड़ा थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर से इटावा होते हुए जयपुर जा रही स्लीपर कोच यात्री सोमवार देर रात को माखिदा रोड पर लबान स्टेशन के समीप भारत माला एक्सप्रेस-वे के निर्माणधीन जंक्शन के आगे अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई. हादसे में सवाईमाधोपुर निवासी चालक विनोद सैनी गंभीर घायल हो गए. वहीं, हादसे के वक्त बस की गति कम होने से यात्रियों को हल्की चोटें ही आई. पुलिस के अनुसार बस में करीब 40 यात्री सवार थे.
इसे भी पढ़ें :एंबुलेंस की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चालक फरार
सूचना के बाद देईखेड़ा थानाधिकारी हरलाल मीणा, लाखेरी थानाधिकारी महेश करवाल मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और यात्रियों को अन्य वाहनों में बिठाकर गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया. वहीं, चालक को लाखेरी के प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के सवाईमाधोपुर 108 एम्बुलेंस से रवाना किया.
एक वर्ष से चल रहा है सड़क का निर्माण : स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 9 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण साल भर से धीमी गति से चल रहा है. कई जगहों पर एक ही लेन का निर्माण हुआ है तो कई जगहों पर अधूरा है. वहीं, कई साइडों पर मात्र मिट्टी भर कर ही छोड़ दिया गया है, जिसके चलते कई बार वाहन सड़क से नीचे उतर जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. पिछले हफ्ते भी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.