लोहरदगा/सिमडेगा/पलामू/चतरा/रामगढ़/चाईबासाः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोटिंग हुई. लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव वालों ने जमकर सहभागिता दिखाई. इतना ही नहीं प्रदेश के सुदूर अंचल से लेकर जंगलों और पहाड़ों तक लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न लोगों ने मनाया.
लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि जंगल और पहाड़ों में भी लोकतंत्र मुस्कुराया है. खौफ के साये से बाहर निकलकर अब यहां के लोग लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन रहे हैं. कभी यहां नक्सली फरमान की वजह से मतदान नहीं होता था, नक्सली वोट बहिष्कार करते थे, कई नक्सली घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी थी, आज उसी पेशरार प्रखंड में निर्भीक होकर मतदाताओं ने वोट डाला है.
लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड में केकरांग, पेशरार कानीटोली, ओनेगढ़ा, दुग्गु में मतदान केंद्र बनाया गया. जहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. काफी समय के बाद मतदाताओं में यह उत्साह दिखाई दिया है. इसके पीछे वजह है कि साल 2024 में नक्सली घटनाएं नहीं हुई. वर्ष 2024 में विभिन्न स्थानों में नक्सली मामलों को लेकर मात्र दो प्राथमिक की दर्ज हुई है. एक प्रकार से नक्सली घटनाओं पर विराम लग गया है. गिने-चुने नक्सली अब भागते फिर रहे हैं.
लोहरदगा जिला के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का उपयोग किया. पेशरार प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में एक उत्साह दिखाई दिया. महिला, युवा, वृद्ध, दिव्यांग सभी मतदान के लिए पहुंचे हुए थे. मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. जिस प्रखंड में कभी गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, मतदान के दिन तो दूर की बात सामान्य दिन में भी लोग जाने से डरते थे, आज उसी पेशरार प्रखंड में मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया था.
पहाड़ी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मेडिकल टीम भेजी गई थी. इसके अलावा मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया था. यहां के मतदाताओं ने क्षेत्र के विकास की उम्मीद के साथ अपना वोट दिया है. पेशरार प्रखंड को बने हुए 15 साल गुजर गए हैं, बावजूद इसके आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. विकास की धीमी रफ्तार से यहां के ग्रामीण उदास हैं. हालांकि लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर विकास की उम्मीद लगा रहे हैं.
चतरा में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
चतरा में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. मतदाता सुबह के सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान में भाग लिया. खासकर युवा मतदाताओं में इस बार भी खासा उत्साह देखा गया. युवा मतदाता पहले मतदान की जलपान के स्लोगन का पालन कर मतदान केंद्रों में बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाई. मतदान करने वाले नए और युवा मतदाता अपने प्रत्याशी से रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और डेवलपमेंट चाहते हैं.
चतरा जिला की दो विधानसभा सीट चतरा और सिमरिया के 894 मतदान केंद्रों पर 8,05,145 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चतरा विधानसभा क्षेत्र के 475 मतदान केंद्रों पर 4,27,699 मतदता वोट डाला. इसमें 2,17, 238 पुरुष व 2,10,458 महिला मतदाता व तीन थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 419 मतदान केंद्रों पर 3,77,446 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,92,968 पुरुष व 1.84,478 महिला मतदाता शामिल हैं.
कोल्हान में लोकतंत्र का महापर्व
पश्चिमी सिंहभूम जिला की पांच विधानसभा सीटों चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा में पहले चरण का मतदान हो चुका है. यहां शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में मतदान करने का उत्साह देखने को मिला है. पश्चिम सिंहभूम के पांचों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 10 लाख 67 हजार 798 है. जिसमें चाईबासा में 2 लाख 31527, मझगांव में 214172, जगन्नाथपुर में 196390 और चक्रधरपुर में 206488 मतदाता ने मतदान किया. चाईबासा विधानसभा में 284 मतदान केंद्र हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 55 और ग्रामीण क्षेत्र में 229 मतदान केंद्र बनाए गए.
सारंडा में मतदान
पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र-55 (अ०ज०जा०) के जराईकेला थानान्तर्गत मतदान जमकर हुआ. चुनाव से पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों द्वारा रवंगदा में नक्सली पोस्टर-बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का आह्वान किया गया. इस जानकारी मिलते ही क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने विधिवत जांच के बाद एवं पूर्ण एसओपी का पालन करते हुए नक्सली पोस्टर-बैनर को हटाया.
इस दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया. सुरक्षा बलों की तैनाती देख सभी मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया. मनोहरपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 254 में अबतक 67 प्रतिशत मतदान एवं मतदान केन्द्र संख्या 255 में अबतक 61 प्रतिशत मतदान किया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में मनोहरपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 254 एवं 255 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रवंगदा में मतदान की प्रक्रिया में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.