पटना: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. तीन चरण की शिक्षक बहाली होने के बाद अब जल्द ही चौथे चरण की शिक्षक बहाली होने जा रही है. इस बार भी शिक्षकों के 80 हजार पदों पर बंपर बहाली आ रही है. यह बहाली तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आएगी.
बिहार में होगी बंपर शिक्षक बहाली : तीसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी. दरअसल अतिथि शिक्षकों के संशोधित रिजल्ट को लेकर के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने में देर हो रही है. इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की है.
TRE-4 में 80 हजार पदों पर बहाली : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही शिक्षकों के चौथे चरण की बहाली बिहार में आने जा रही है. इस बार 80 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
डिप्टी सीएम ने की घोषणा : सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी प्रदेश में लगभग 5.50 लाख शिक्षक हैं और सरकार की योजना है कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 7 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए. उन्होंने यह भी बताया है कि TRE-3 में खाली रह गए 21397 पद भी TRE-4 में शामिल किए जाएंगे. वहीं चौथे चरण की शिक्षक बहाली में कंप्यूटर टीचर के 25000 से अधिक पदों पर वैकेंसी आने की शिक्षा मंत्री ने पूर्व में भी बातें कही हैं.
TRE-3 की काउंसलिंग 21 जनवरी से संभव : शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक TRE-3 के सफल अभ्यर्थियों का इंतजार अब जल्द समाप्त होगा. 21 जनवरी से अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आगे तय तिथि में परिवर्तन नहीं होगा. दरअसल अतिथि शिक्षकों के संशोधित रिजल्ट को लेकर यह देरी हो रही है.
संभावित तारीखें: 21 जनवरी से 23 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. 24 से 27 जनवरी तक कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. 28 से 31 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को मैसेज के माध्यम से टाइम और स्टॉल की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-