सोनभद्र :दुद्धी थाना क्षेत्र के गौरासिंघा गांव में होली खेल रहे आदिवासियों पर भौरों ने हमला बोल दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो गए. दुद्धी सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है.
ग्राम पंचायत तुर्रीडीह के गौरासिंघा गांव के ग्राम प्रधान विद्वंत कुमार घसिया ने बताया कि गांव में रविवार की रात होलिका दहन हुआ. सोमवार को सुबह गांव के लोग गौरसिंहा स्थित डीहवार बाबा पर होलिका की धूल उड़ाकर होली खेल रहे थे. पीपल के पेड़ के नीचे स्थित डीहवार बाबा के धाम पर बैगा रामकिशुन (54) ग्रामीणों से पूजा-पाठ करा रहा था.
इस दौरान पेड़ पर छत्ता लगाए जंगली भौरों ने हमला बोल दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. लोग भौरों से बचने के लिए भागने लगे. भौरों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा. इससे एक ग्रामीण रामदेव की हालत गंभीर हो गई. उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.