गोंडा: जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक घर पर सुतली बम फेंक दिया. इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे डाल गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने मंगलवार की रात अपने विपक्षी पर हमला बोल दिया. तीन लोगों को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
दबंगों ने पीड़ित के घर की दीवार गिरा दी और घर में तोड़फोड़ की. वहीं, दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने घर में फायरिंग कर सुतली बम भी फेंका. इस हमले में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के पूरे डाल गांव में रहने वाले मेहीलाल पासवान ने बताया कि उसके गांव के ही संतोष पासवान से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की देर रात संतोष ने अपने भाइयों और बेटों समेत 25 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी बोलेरो व बाइक लेकर आए थे. सभी लाठी, डंडों, हॉकी, धारदार हथियार, अवैध तमंचों और गोला बारूद से लैस थे. मेहीलाल का कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसके घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. उसकी घर की दीवार को ढहा दिया गया. सीमेंट की चादर और घर में सामान तोड़ फोड़कर फेंक दिया.
पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर संतोष और उसके साथियों ने फायरिंग की. उसके परिजनों पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी गुड़िया, बेटी देवी व बेटा मिथू गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर शराबा सुनकर गांव के अन्य लोग दौड़े, तो आरोपी भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि मेहीलाल की तहरीर पर आरोपी संतोष, उसके भाई राम करन व रामलगन, बेटे रितेश समेत अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : इश्क में रोड़ा बना पिता, तो बेटे ने सिलबट्टे से कूचकर कर दी हत्या; चाचा पर लगाया आरोप
यह भी पढ़ें :रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा; गोंडा में मरम्मत कार्य कर रहे 9 कर्मचारी पटरी छिटकने से घायल