झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दबंगों ने ई रिक्शा चालकों को रस्सी से बांधकर लाठी से पीटा, एफआईआर दर्ज - brutally beat up e rickshaw driver - BRUTALLY BEAT UP E RICKSHAW DRIVER

e rickshaw driver in Ranchi. रांची में दबंगों ने ई रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. चालक के परिजनों एफआईर दर्ज कराई है.

Bullies brutally beat up e rickshaw driver in Ranchi
Bullies brutally beat up e rickshaw driver in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 9:34 AM IST

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में कुछ दबंगों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि चालक को पीटने वाले नायक गैंग से जुड़े हुए हैं. पिटाई की वजह से जख्मी हुए चालक ने हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

नायक गैंग के द्वारा किया गया मारपीट

जानकारी के अनुसार रांची के मेन रोड में नायक गैंग की अनुमति के बिना कोई भी ई रिक्शा नहीं चला सकता है. मो जाहिद नाम का युवक इसके बावजूद ई रिक्शा चला रहा, था जिससे नाराज होकर नायक गैंग के अपराधी ई रिक्शा चलाने वाले चालक मो जाहिद और ताहिर को उठाकर पीपी कंपाउंड ले आए. वहां पर गिरोह के सदस्यों ने ई रिक्शा चालकों को रस्सी बांध दिया. इसके बाद दोनों को पहले लात घूंसों से पीटा और फिर लाठी से दोनों की बेरहमी से पिटाई की.

इस दौरान चालक आरजू मिन्नत करता रहा, रमजान का महीना होने की बात कह माफी मांगता रहा, मगर दबंगों ने उसकी एक नहीं सुनी, लगातार उन्हें पीटते जा रहे थे. जाहिद का तो रंगदारों ने लाठी से मारकर हाथ तोड़ दिया. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद चालक को छोड़ा गया. घायल चालक अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में ताहिर के बड़े भाई श्म्स तबरेज ने हिंदपीढ़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अब तक एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है.

मेन रोड में चला रहा था ई रिक्शा

बताया जा रहा है कि बिग बाजार से मेन रोड ई रिक्शा चलाने वालों को नायक गिरोह के लोगों की अनुमति लेनी पड़ती है. सभी ई रिक्शा चालक इस गिरोह को प्रतिदिन पैसे भी देते हैं. इस गैंग के सदस्यों की अनुमति के बिना मेन रोड में कोई भी ई रिक्शा नहीं चला सकता है.

घटना के विरोध में हुआ बवाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की दोपहर घायल चालकों के परिजनों ने जमकर बवाल किया. वे लोग नाला रोड पहुंच गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, खूब लाठी डंडे चले. इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ को देखकर रैफ के जवानों को बुलाया गया. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए रैफ के जवानों ने लाठी चटकाते हुए भीड़ में शामिल लोगों को खदेड़कर हटाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ेंः

चोरी के आरोप में महिला की पिलर से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई, पंचायत ने सुनाया तड़ीपार का फैसला

Last Updated : Mar 29, 2024, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details