उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: मेनका गांधी की एनजीओ प्रभारी पर हमला, घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई, जानिए क्या था मामला? - MANEKA GANDHI NGO PFA

पूर्व सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए की मुरादाबाद मेंं प्रभारी पर हमला करने का वीडियो सामने आया, चार लोगों पर केस दर्ज

Etv Bharat
महिला से मारपीट करते दबंग. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 3:54 PM IST

मुरादाबाद: पूर्व सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए की मुरादाबाद प्रभारी करुणा शर्मा पर शुक्रवार को दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पिटाई का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. दबंग के साथ एक महिला ने भी करुणा से मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, थाना मझौला थाना क्षेत्र में करुणा शर्मा रहती हैं. इसी मोहल्ले में रहने वाले कुछ दबंगों ने एक स्ट्रीट डॉग को छत से फेंक कर मार दिया था. करुणा शर्मा मेनका गांधी की एनजीओ की मुरादाबाद प्रभारी हैं, इसलिए उन्होंने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने नितिन वर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से नितिन वर्मा और उनके कुछ साथी मुकदमा वापस लेने का दबाब बना रहे हैं. बताया जा रहा है इन्हीं लोगों ने हमला किया है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद. (Video Credit; ETV Bharat)
करुणा शर्मा के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की गाड़ी रुकती है. जिसमें एक युवक डंडा लेकर उतरता है करुणा के पास पहुंचता है और उनपर हमला करता है. जिसका नाम नितिन वर्मा बताया जा रहा है. नितिन वर्मा के साथ एक महिला और कुछ पुरुष भी मौजूद थे. इसके आलावा नितिन वर्मा ने एक बार और करुणा शर्मा के घर पहुंचकर हमला करने की कोशिश की. करुणा शर्मा ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस दी. पुलिस ने करुणा शर्मा की तहरीर पर नितिन वर्मा सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली करुणा शर्मा पर कुछ लोगों ने मारपीट की जानकारी मिली थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कार से 6 छात्राओं को टक्कर मारने का मामला, चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा गिरफ्तार, पांचवां आरोपी दरोगा का बेटा अब भी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details