रोहतास: बिहार के रोहतास में बात-बात पर गोली चलाना आम बात हो गई है. कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय सासाराम से आया है. जहां पैसों के लेनदेन में हुएविवाद में फायरिंगके दौरान एक शख्स घायल हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. गोली हाथ में लगी है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बकाया पैसा मांगने गया था: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि घायल इरशाद आलम अपना बकाया पैसा मांगने के लिए गया था. इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया और विवाद में कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें इरशाद के हाथ में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
हाथ में लगी गोली:बता दें कि गोली लगने से मो. इरशाद आलम जख्मी हुआ है. वह जब्बार कुरैशी का पुत्र है. बताया जा रहा कि पैसे के लेनदेन में यह फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में इरशाद के हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से पूरी तरह से बाहर है.