बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बुलेट में अचानक लगी आग, धू-धूकर जला, टंकी में हुआ तेज ब्लास्ट - गया में बाइक में आग

अब तक तो आप अक्सर ही देखते और सुनते होंगे कि चलती कार या बस में आग लग गई. पर गया में खड़ी बाइक धू-धूकर जलने लगी. इसे देख लोग हैरान हो गए. जबतक आग पर काबू पाया जता तबतक बुलेट पूरी तरह से जल चुका था. पढ़ें पूरी खबर.

fire in bike Etv Bharat
fire in bike Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 10:55 PM IST

बुलेट में लगी आग.

गया : बिहार के गया में एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने की घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और बुलेट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. इसी बीच बुलेट की टंकी में तेज विस्फोट हुआ.

गया में बुलेट में लगी आग :यह घटना गया जिले के शेरघाटी-आमस थाना क्षेत्र के सीमा पर रहे हम्जापुर गांव की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी बुलेट बाइक से हमजापुर मोड़ के समीप आया था. हमजापर मोड़ के पहुंचने के बाद वहां पर एक होटल में चाय नाश्ता के लिए चला गया. इसी बीच अचानक बुलेट बाइक में आग लग गई.

आग की लपट से बाइक राख :बुलेट बाइक में अचानक आग लगने की घटना के बाद जब तक लोग समझ पाते आग की लपटें काफी तेज हो गई. पूरा बाइक आग चपेट में आ गया. इसके बीच बुलेट बाइक की टंकी में तेज ब्लास्ट हुआ. हालांकि इस घटना में किसी को क्षति नहीं हुई, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया था.

आग लगने को लेकर कई तरह की चर्चा :वहीं, आग लगने की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. वहीं, बुलेट बाइक में आग लगने को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि बाइक में शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई. इस घटना से हमजापुर मोड़ के पास काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें :-

Road Accident In Nalanda: डिवाइडर से टकराने के बाद धू-धूकर जली बाइक, बच्चे को बचाने में हुआ हादसा

Fire In Gopalganj: ..जब अचानक बाइक में लगी आग, बाइकसवार ने भाग कर बचाई जान.. देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details