गया : बिहार के गया में एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने की घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और बुलेट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. इसी बीच बुलेट की टंकी में तेज विस्फोट हुआ.
गया में बुलेट में लगी आग :यह घटना गया जिले के शेरघाटी-आमस थाना क्षेत्र के सीमा पर रहे हम्जापुर गांव की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी बुलेट बाइक से हमजापुर मोड़ के समीप आया था. हमजापर मोड़ के पहुंचने के बाद वहां पर एक होटल में चाय नाश्ता के लिए चला गया. इसी बीच अचानक बुलेट बाइक में आग लग गई.
आग की लपट से बाइक राख :बुलेट बाइक में अचानक आग लगने की घटना के बाद जब तक लोग समझ पाते आग की लपटें काफी तेज हो गई. पूरा बाइक आग चपेट में आ गया. इसके बीच बुलेट बाइक की टंकी में तेज ब्लास्ट हुआ. हालांकि इस घटना में किसी को क्षति नहीं हुई, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया था.