बीजापुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला की संवेदनशील ग्राम पंचायत गंगालूर है. यहां सोमवार सुबह गंगालूर तहसीलदार ने अतिक्रमण की कार्रवाई की. टोंडापारा गंगालूर के निवासी सोमलु के निर्माणाधीन घर को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान वहां कोई नहीं था. लेकिन जैसे ही इस कार्रवाई की जानकारी लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
तहसीलदार के विरोध में चक्काजाम: सभी गांव वालों ने पंचायत बैठक कर चक्काजाम कर विरोध करने का निर्णय लिया. चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा राव, सरपंच राजू कलमू, उपसरपंच समेत सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी शामिल हुए. मंगलवार बाजार के दिन सुबह 7 बजे से गंगालूर 22 पारा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला प्रशासन और तहसीलदार के विरोध में नारे लगाने लगे. सोमलु को मुआवजा, जमीन और घर की मांग करने लगे.
गंगालूर के ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा पूर्व अध्यक्ष बस्तर जिला प्रभारी जी वेंकट, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी रोड में बैठ गए और ग्रामीणों का साथ दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपनी मनमानी से बाज आने की नसीहत तक दी.