सरगुजा: जिले के मैनपाट में देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा पार्क बनने जा रहा है. इसके लिए नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड के सामने जमीन का चयन किया गया है. इस जमीन के कुछ हिस्सों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था, जिसमें शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की. एसडीएम सीतापुर रवि राही के नेतृत्व में लगभग चार पांच एकड़ सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया. इस जमीन पर बुलडोजर चलाया गया.
अतिक्रमण पर लगाया जा रहा रोक: शासन की ओर से लगातार अतिक्रमण पर रोक लगाया जा रही है. पूर्व में 308 और वर्तमान में 118 एकड़ जमीन को शासकीय मद में किया गया है, जिसमें जांच जारी है. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में सीतापुर के एसडीएम ने कहा कि मैनपाट के जनपद मुख्यालय नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड झंडा पार्क के लिए चयनित जमीन पर दो परिवारों ने अवैध कब्जा कर रखा था. लगभग चार-पांच एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है. पहले भी लोग शासकीय भूमि को अपने नीजी मद में करा लिया था, जिसमें प्रकरण दर्ज कर जांच किया गया था.