छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट के झंडा पार्क वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण, प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई - Mainpat Jhanda Park land - MAINPAT JHANDA PARK LAND

मैनपाट के झंडा पार्क वाली जमीन से शनिवार को अवैध अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की.

MAINPAT JHANDA PARK LAND
झंडा पार्क वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 5:50 PM IST

सरगुजा: जिले के मैनपाट में देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा पार्क बनने जा रहा है. इसके लिए नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड के सामने जमीन का चयन किया गया है. इस जमीन के कुछ हिस्सों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था, जिसमें शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की. एसडीएम सीतापुर रवि राही के नेतृत्व में लगभग चार पांच एकड़ सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया. इस जमीन पर बुलडोजर चलाया गया.

अतिक्रमण पर लगाया जा रहा रोक: शासन की ओर से लगातार अतिक्रमण पर रोक लगाया जा रही है. पूर्व में 308 और वर्तमान में 118 एकड़ जमीन को शासकीय मद में किया गया है, जिसमें जांच जारी है. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में सीतापुर के एसडीएम ने कहा कि मैनपाट के जनपद मुख्यालय नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड झंडा पार्क के लिए चयनित जमीन पर दो परिवारों ने अवैध कब्जा कर रखा था. लगभग चार-पांच एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है. पहले भी लोग शासकीय भूमि को अपने नीजी मद में करा लिया था, जिसमें प्रकरण दर्ज कर जांच किया गया था.

मैनपाट के झंडा पार्क वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण (ETV Bharat)

308 एकड़ जमीन का शासकीयकरण किया गया. वर्तमान में 118 एकड़ जमीन को शासकीय मद में दर्ज किया गया है, जिन्होंने ऐसा किया, उनके पट्टे की जांच हो रही है. दस्तावेज मांगाया जा रहा है. लोन की भी लिस्ट मंगाई जा रही है. इसमें पांच गांव नर्मदापुर, बरीमा, उरंगा, कांडराजा, चैनपुर गांव के चालीस से पाचस लोग शामिल हैं. जांच में और भी नाम सामने आ सकता है. :रवि राही, एसडीएम, सीतापुर

बता दें कि छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में देश का दूसरा सबसे ऊंचा झंडा पार्क बनाया जाएगा. इस झंडे की ऊंचाई 412 फीट होगी. भारत में सबसे ऊंचा झंडा पार्क अटारी के बाघा बार्डर में है, जिसकी ऊंचाई 418 फीट है.

मैनपाट में तीन महीने के बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप टीके से गई जान, हेल्थ विभाग ने आरोप किया खारिज - Child dies after vaccination
मैनपाट में गूंजा बोतल हंडी फोड़ दो, हड़िया दारू छोड़ दो, महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा - Women started de addiction campaign
मैनपाट में ड्यूटी के दौरान वन रक्षकों पर हमला, बिसरपानी और नागाडांड के बीट गार्ड पहुंचे थाने - attack on forest guards

ABOUT THE AUTHOR

...view details