बुलंदशहर: जिले के थाना सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने विपिन उर्फ शंकर के हत्याएं को सोमवार को गिरफ्तार किया है. विपिन जो थाना सिकंदराबाद के ग्राम मुरादाबाद रहने वाला है. उसका शव 23 अप्रैल उसके घर में मिला था. अब इसको लेकर पुलिस ने खुलासा कर इस हत्या के आरोपी को गुलावठी कट के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी ने सोते समय विपिन की थी हत्या
वहीं इसको लेकर एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान भूपेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम मुरादाबाद थाना सिकंदराबाद के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है. 22 अप्रैल को उसकी विपिन उर्फ शंकर से कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान विपिन ने उसे गालियां दी थीं. इस बात को लेकर वह आक्रोशित हो गया और विपिन से उसकी मारपीट हो गई. इसलिए वह 22 अप्रैल की रात में मृतक के घर में घुसकर वहां सो रहे विपिन की हत्या कर दी. इसके बाद वहां से वह फरार हो गया.