मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"काश! मेरा घर भी बुदनी में होता", चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा क्यों बोले मोहन यादव - BUDNI ASSEMBLY BY ELECTION

बुदनी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम डॉ.मोहन यादव ने शिवराज के साथ प्रचार किया.

Budhni assembly by election
सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवराज के साथ चुनाव प्रचार किया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 5:19 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जा रही बुदनी विधानसभा सीट के छिदगांव काछी में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "उन्हें कई बार लगता है कि उनका घर बुदनी में होना चाहिए था." सीएम डॉ. मोहन यादव बुदनी के विकास की मिसाल दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा "एमपी में जितना बुदनी में विकास हुआ, सच मायनों में कई बार ऐसा लगता है कि मेरा भी घर बुदनी में ही होना चाहिए." मोहन यादव ने इसके बाद बुदनी में हुई तरक्की की आंकड़ों के साथ फेहरिस्त भी गिनाई.

शिवराज और मोहन यादव ने एक साथ की जनसभा

सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिदगांव काछी जनसभा में एक साथ पहुंचे. जनसभा में पहले संबोधन मोहन यादव ने दिया. इसकी वजह ये थी कि दिन ढल रहा था और मोहन यादव का हेलीकॉप्टर अंधेरा होने के बाद उड़ान नहीं भर पाता तो घड़ी पर निगाहें टिकाए मोहन यादव ने अपना भाषण पूरा किया. बमुश्किल 10 मिनट इस सभा में रुक पाए. लेकिन इस दौरान उन्होने बुदनी के विकास और विधायक के तौर पर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल का बखूबी बखान किया. उन्होंने यहां कह दिया "जितना विकास बुदनी में हुआ है, कई बार तो सच मायने में मुझे भी लगता है कि मेरा भी घर बुदनी में होना चाहिए. यहां इतना विकास हुआ है कि जिसकी मिसाल देना मुश्किल है."

शिवराज और मोहन यादव ने एक साथ की जनसभा (ETV BHARAT)

शिवराज के सामने मोहन यादव ने गिनाए बुदनी के स्कूल-कॉलेज

मंच पर शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मोहन यादव ने बताया "बुदनी की तस्वीर बदल गई. बुदनी में 8 कॉलेज, 57 हायर सेकेंडरी स्कूल, 58 हाईस्कूल, 450 प्राइमरी स्कूल बना दिए गए. विकास की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि बताने पर आएं तो समय कम पड़ जाएगा." उन्होंने कहा कि इस समय भी 238 सड़कों का काम चल रहा है. मोहन यादव ने कहा "आप चिंता मत करना कि जो काम बचा है, उसे भी पूरा करेंगे. बड़ा भाई दिल्ली में है तो मैं भोपाल में बैठा हूं."

बुदनी की जनसभा में शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

विजयपुर उप चुनाव में अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की परेशानी, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

शिवराज की हाईप्रोफाईल बुधनी में अर्जुन ने छोड़ा तीर, सुनाई शिकारी की कहानी

बुदनी उपचुनाव में शिवराज की साख दांव पर

बुदनी विधानसभा सीट पर 18 साल बाद ये तस्वीर है कि बुदनी में शिवराज उम्मीदवार नहीं हैं. लेकिन चेहरा उन्हीं का है. नामांकन भरने के बाद राज्य के दूसरे हिस्सों में प्रचार के लिए निकलने वाले शिवराज पहली बार यहां पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं. 13 नवम्बर को बुदनी में मतदान होना है. इस सीट पर बीजेपी की जीत शिवराज के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details