भोपाल।मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जा रही बुदनी विधानसभा सीट के छिदगांव काछी में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "उन्हें कई बार लगता है कि उनका घर बुदनी में होना चाहिए था." सीएम डॉ. मोहन यादव बुदनी के विकास की मिसाल दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा "एमपी में जितना बुदनी में विकास हुआ, सच मायनों में कई बार ऐसा लगता है कि मेरा भी घर बुदनी में ही होना चाहिए." मोहन यादव ने इसके बाद बुदनी में हुई तरक्की की आंकड़ों के साथ फेहरिस्त भी गिनाई.
शिवराज और मोहन यादव ने एक साथ की जनसभा
सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिदगांव काछी जनसभा में एक साथ पहुंचे. जनसभा में पहले संबोधन मोहन यादव ने दिया. इसकी वजह ये थी कि दिन ढल रहा था और मोहन यादव का हेलीकॉप्टर अंधेरा होने के बाद उड़ान नहीं भर पाता तो घड़ी पर निगाहें टिकाए मोहन यादव ने अपना भाषण पूरा किया. बमुश्किल 10 मिनट इस सभा में रुक पाए. लेकिन इस दौरान उन्होने बुदनी के विकास और विधायक के तौर पर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल का बखूबी बखान किया. उन्होंने यहां कह दिया "जितना विकास बुदनी में हुआ है, कई बार तो सच मायने में मुझे भी लगता है कि मेरा भी घर बुदनी में होना चाहिए. यहां इतना विकास हुआ है कि जिसकी मिसाल देना मुश्किल है."
शिवराज के सामने मोहन यादव ने गिनाए बुदनी के स्कूल-कॉलेज
मंच पर शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मोहन यादव ने बताया "बुदनी की तस्वीर बदल गई. बुदनी में 8 कॉलेज, 57 हायर सेकेंडरी स्कूल, 58 हाईस्कूल, 450 प्राइमरी स्कूल बना दिए गए. विकास की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि बताने पर आएं तो समय कम पड़ जाएगा." उन्होंने कहा कि इस समय भी 238 सड़कों का काम चल रहा है. मोहन यादव ने कहा "आप चिंता मत करना कि जो काम बचा है, उसे भी पूरा करेंगे. बड़ा भाई दिल्ली में है तो मैं भोपाल में बैठा हूं."