बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में 12 फरवरी से बजट सत्र, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी चुस्त, परिसरों की हो रही जांच - बिहार विधानसभा

12 फरवरी से बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर विधानसभा परिसर में सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों के बैठक भी हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा बजट सत्र
बिहार विधानसभा बजट सत्र

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 5:34 PM IST

12 फरवरी से बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू

पटनाः12 फरवरी से बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर लगातार तैयारी चल रही है. सुरक्षा इंतजाम का खास ख्याल रखा जा रहा है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम विधानसभा परिसर पर नजर बनायी हुई है. सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि यह रूटीन जांच है.

राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगेः 12 फरवरी से जब बजट सत्र शुरू होगा तो विधानसभा में राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. सभी मंत्री, विधायक भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में सुरक्षा में कहीं कोई चुक ना हो जाए उसका भी ख्याल रखा जा रहा है. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को लगाया जाएगा.

सभी दलों से सहयोग की अपीलः विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति के स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. दिशा निर्देश दिया जा चुका है विधान परिषद में सर्व दलीय बैठक भी हुई है. विधानसभा के सभापति दिनेश चंद्र ठाकुर ने सदन को चलाने में सहयोग करने की अपील सभी दलों के सदस्यों से की है.

12 फरवरी सो बजट पेशः 12 फरवरी को राज्यपाल संयुक्त रूप से दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इसी दिन सरकार विश्वास मत प्राप्त करेंगी और विधानसभा अध्यक्ष को लेकर भी फैसला होगा. इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन के अंदर रखा जाएगा. 13 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा.

कुल 11 बैठकें होंगीः 14 फरवरी से 18 फरवरी तक छुट्टी रहेगी. उसके बाद विभागीय अनुदान पर चर्चा होगी. बिहार के बजट पर भी चर्चा होगी और विनियोग विधेयक भी पास कराया जाएगा. 1 मार्च तक बजट सत्र चलेगा और इस दौरान 11 बैठकें होगी. सरकार बदलने के कारण इस बार विपक्ष में राजद और महागठबंधन के घटक दल होंगे. ऐसे में सदन हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः

फिर वही पुरानी कहानी? दो पन्नों के भाषण के बाद दिया था विजय सिन्हा ने इस्तीफा, अब क्या करेंगे अवध बिहारी

NDA की सरकार बनते ही स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू, अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बीजेपी में स्पीकर पद के लिए कई नेता दावेदार, अब 12 फरवरी का है इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details