लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. रेलवे के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बजट में रेलवे को तकरीबन 240 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिससे यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेन रूट पर उतारी जाएंगी और यात्री सुविधा से संबंधित काम कराए जाएंगे. बजट मिलने पर लखनऊ से कानपुर के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे मेट्रो पटरी पर उतर सकती है. गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, कटरा व पुरी के लिए नई ट्रेन की सौगात यात्रियों को मिल सकती है.
आम बजट में रेलवे के लिए कुल 2.62 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसमें सेफ्टी व मेंटेनेंस के मद में 1.08 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडलों की बात की जाए तो अधिकारियों को यात्री सुविधाओं, सेफ्टी और स्टेशनों के विकास के लिए खासा बजट मिलने की आस है. हालांकि, लखनऊ मंडल में रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई है, इसकी सही जानकारी पिंक बुक जारी होने पर मिलेगी. अफसरों के मुताबिक पिंक बुक में मदवार आवंटित धनराशि की जानकारियां उपलब्ध होंगी.
वंदे मेट्रो चलाने का खाका तैयार :लखनऊ से कानपुर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे मेट्रो चलाने का खाका तैयार कर लिया गया है. इसके लिए रूट के स्टेशनों की इंटरलॉकिंग, ट्रैक मेंटेनेंस पहले ही हो चुका है. रूट पर ट्रैक स्पीड में भी इजाफा किया जा रहा है. इसके बाद कानपुर के लिए वंदे मेट्रो संचालित की जाएगी. इसकी स्पीड 130 से 160 किमी प्रति घंटे के बीच होगी. इससे कानपुर की दूरी सिर्फ 45 मिनट में तय हो जाएगी. गोमतीनगर से भोपाल के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी तैयारी है. गोमतीनगर स्टेशन से पुरी और कटरा के लिए ट्रेनों को शुरू करने की योजना को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा.