लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इन दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रही हैं. आरक्षण को लेकर लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं और विदेश में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर भी आड़े हाथों ले रही हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को आरक्षण के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि उनकी नीतियां दोगली एवं छलकपट की हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीएसपी सुप्रीमो ने लिखा है, कांग्रेस और पार्टी के सांसद राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं, बल्कि दोगली एवं छलकपट की है. अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं और विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं.