लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष कें. आर्मस्ट्रांग की चेन्नई में उनके घर के पास छह लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. अपराधी पेरंबूर इलाके के सदायप्पन स्ट्रीट स्थित उनके घर के पास चाकू मारकर फरार हो गए. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी अध्यक्ष की हत्या पर तमिलनाडु सरकार से सख्त एक्शन की मांग की है. बीएसपी सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.
बता दें, आर्मस्ट्रांग जब पेरंबूर के पास सेम्बियम में भीड़भाड़ वाले इलाके में अपने घर के पास दोस्तों और समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब सात बजे तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और इस घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि जब तक बीएसपी नेता के करीबी उन्हें बचाने के लिए दौड़कर पहुंच पाते तब तक अपराधी उन पर हमला कर खून से लथपथ करके भाग गए.