जैसलमेर : भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित सरहदी जिला जैसलमेर, जो पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पाकिस्तान से संबंधित अनैतिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है. खासतौर पर सर्दी के मौसम में जब शीतलहर और धुंध का असर अधिक होता है, तब सीमा पार से घुसपैठ की संभावना और बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार से विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा की शुरुआत की है. आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
ऑपरेशन के उद्देश्य और तैयारी: कमांडेंट हरबंस सिंह ने बताया कि बीएसएफ अपने रूटीन एक्सरसाइज के तहत गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा चलाती है. इस अभियान के तहत सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. जैसलमेर जिले में हर साल इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाती है और इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ ही, सीमा से सटी पुलिस चौकियों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर : BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पाक रेंजर्स के साथ होगी फ्लैग मीटिंग