राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीएसएफ का 'ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा' शुरू, सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी - OPERATION COLD WIND

बीएसएफ ने जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा शुरू किया. सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई.

ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा' शुरू
ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा' शुरू (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 12:23 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 1:41 PM IST

जैसलमेर : भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित सरहदी जिला जैसलमेर, जो पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पाकिस्तान से संबंधित अनैतिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है. खासतौर पर सर्दी के मौसम में जब शीतलहर और धुंध का असर अधिक होता है, तब सीमा पार से घुसपैठ की संभावना और बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार से विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा की शुरुआत की है. आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

ऑपरेशन के उद्देश्य और तैयारी: कमांडेंट हरबंस सिंह ने बताया कि बीएसएफ अपने रूटीन एक्सरसाइज के तहत गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा चलाती है. इस अभियान के तहत सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. जैसलमेर जिले में हर साल इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाती है और इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ ही, सीमा से सटी पुलिस चौकियों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी.

कमांडेंट हरबंस सिंह (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर : BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पाक रेंजर्स के साथ होगी फ्लैग मीटिंग

पेट्रोलिंग और खुर्रा चैकिंग: इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग करते हैं और केमल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी जाती है. इसके अलावा खुर्रा चैकिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. धुंध का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोई संभावना न हो, इसके लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से तालमेल रखकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.

बीएसएफ के हैडक्वार्टर से मैनपावर की तैनाती: ऑपरेशन के तहत बीएसएफ के हैडक्वार्टर पर कार्यरत जवानों और अधिकारियों को सीमा चौकियों पर तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही पेट्रोलिंग और गश्त की गतिविधियों को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

ऑपरेशन के पांच प्रमुख उद्देश्य

  1. सीमा पर वेपन और मैनपावर बढ़ाकर सुरक्षा को मजबूत करना.
  2. सीमा पर तैनात जवानों की नफरी को बढ़ाना और उन्हें ऑपरेशन में डिप्लॉय करना.
  3. निगरानी और खुफिया तंत्र को सुदृढ़ करना.
  4. दिन और रात में सीमा पर डोमिनेशन बढ़ाना और सुरक्षा को प्रभावी बनाना.
  5. प्रोटेक्शन ऑफ प्लान का रिहर्सल करना.
Last Updated : Jan 22, 2025, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details