अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा क्षेत्र से बीएसएफ ने दो दिन में कुल 30 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है. वहीं, मंगलवार को दो किलो हेरोइन बरामद हुई थी. उसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें जवानों को चार किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ कीमत बताई जा रही है. अनूपगढ़ की नेमीचंद पोस्ट के पास एक खेत से मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने दो किलो हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ आंकी गई थी. वहीं, सर्च अभियान के दौरान और 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है.
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम बीएसएफ को नेमीचंद पोस्ट के पास एक खेत में पीले रंग के प्लास्टिक के पैकेट में यह हेरोइन बरामद हुई है. रावला पुलिस ने 8 दिन पहले एक तस्कर को गिरफ्तार किया था जो सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा भेजी गई हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आया था लेकिन उसे डिलीवरी लेने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अनूपगढ़ एसपी ने बताया कि इसके बाद दो अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि आज बरामद की गई हेरोइन के तार इन्हीं तीनों व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं.