जबलपुर. जवान द्वारा सगाई से एक दिन पहले अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने से दोनों पक्षों के लोग हैरत में हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द करने के बाद जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान बीएसएफ (BSF) के अधिकारी व जवान मौजूद रहे. फिलहाल धनवंतरी नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था जवान
दरअसल, धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र के कुगवां गांव के रहने वाले 26 वर्षीय जवान अश्वनी कुमार पटेल (Ashwini kumar patel) बीएसएफ यानी की सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी में तैनाती थी. अप्रैल में अश्वनी कुमार की शादी होनी थी और आज 16 फरवरी को अश्विनी की सगाई थी. इसी के चलते अश्विनी कुमार एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था. अश्विनी कुमार का पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था कि इसी बीच इस खबर ने दोनों परिवारों को सदमें में डाल दिया.
भेड़ाघाट घूमने का कहकर निकला था अश्विनी
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को अश्विनी के पिता खरगराम पटेल रिश्तेदारी में आमंत्रण देने के लिए गए हुए थे, तभी करीब 12 बजे करीब अश्विनी कुमार ने अपनी मां मनोरमा पटेल से कहा कि वह भेड़ाघाट घूमने के लिए जा रहा है. देर शाम 7 बजे तक जब अश्विनि घर वापस नहीं लौटा तो मां को चिंता सताने लगी और उन्होंने अश्विनी के पिता को इसकी जानकारी दी. भेड़ाघाट से लेकर तिलवारा, ग्वारीघाट के आसपास ढूंढने के बाद जब अश्विनी कुमार की कोई जानकारी कहीं नहीं लगी तो पिता ने धनवंती नगर पुलिस चौकी पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.