जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के नवनियुक्त महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया. देउस्कर के सबसे पहले सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ जैसलमेर उत्तर एवं दक्षिण पहुंचने पर सेक्टर नार्थ के DIG योगेंद्र राठौड़ व सेक्टर साउथ के DIG विक्रम कुँवर सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उसके बाद आईजी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक सीमा का दौरा कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल संबंधी जानकारी ली गई.
बीएसएफ के महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की सीमा चौकी और BOP का दौरा किया. इस दौरान सीमा पर तमाम विषम कठोर परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे सीमा प्रहरियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है जो सीमा पर पड़ोसी देश के हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है. साथ ही उन्होंने सीमा पर निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया. इस दौरान BSF के कमाण्डेन्ट लोकेश कुमार, कमांडेंट संजय शर्मा, कमांडेंट रणवीर सिंह सहित अन्यअधिकारी व बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे. वहीं आने वाली गर्मियों से पहले हो माकूल इंतजाम को लेकर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.