फर्रुखाबाद :जिले के राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र में तीसराम की मड़ैया ग्राम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. प्राथमिक विद्यालय बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद स्कूल की हालत काफी जर्जर हो गई थी. बीते शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र खंड विकास अधिकारी को लिखा गया है. वहीं इसी मामले में खंड विकास अधिकारी ने बीएसए को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है.
बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि, राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र में तीन नवीन विद्यालय हैं. कहा गया है कि 6 मई 2024 को प्राथमिक विद्यालय तीसराम की मड़ैया प्राथमिक विद्यालय, हरसिंहपुर कायस्थ व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था और बाउंड्रीवॉल के निर्माण कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अपूर्ण है. जिसके बाद विभाग की ओर एक और पत्र 6 नवंबर को जारी किया गया है. इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि, तीनों विद्यालयों में बाउंड्रीवाॅल, शौचालय निर्माण एवं जल आदि के निर्माण के बजट का प्रावधान आपके विभाग में प्राप्त है या संभावित है, अवगत कराने की कृपा करें.
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि खंड विकास अधिकारी राजेपुर से बात हुई है, जल्द ही विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था करवाई जाएगी.