मथुरा:जनपद के छता थाना क्षेत्र में ऊसर के जंगलों में 11 फरवरी शाम को मिले 7 वर्षीय बच्चे का शव मिला था. इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, बच्चे के पिता और उसकी मां पर आरोपी को जादू टोना करने का शक था. एक वर्ष पूर्व आरोपी के भाई की मौत हो गई थी. इसका जिम्मेदार वह अपने चाचा चाची को मान रहा था. वहीं, उसके पिता भी बीमार चल रहे थे. इसका कारण भी वह जादू टोना ही मान रहा था. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने चचरे भाई की हत्या कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलवाई गांव में एक 7 वर्षीय बालक का शव मिला था. सूचना मिलने पर तत्काल सभी उच्च अधिकारियों और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल गांव से कुछ ही दूरी पर है. जहां पर बबूल की काफी झाड़ियां थीं. झाड़ियों में शव पड़ा हुआ मिला था. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया. अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. घर वालों को किसी पर भी शक नहीं था. यह पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर केस था.